CAA Protest: Delhi Violence को लेकर Delhi Police ने जारी किए दो Helpline Number |वनइंडिया हिंदी

2020-02-26 1,616

After continuous violence in Delhi, the Delhi Police once again held a press conference. Police has said that we had deployed enough forces at all places. For this reason no incident has happened today. Police has released two numbers. 011- 22829334, 011- 22829335 While releasing these two numbers, the police have said that if 112 is not called in any case, then both these numbers can be called.

दिल्ली में हो रही लगातार हिंसा के बाद एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कान्फ्रेंस की है। पुलिस ने बताया है कि हमने सभी जगहों पर पर्याप्त फोर्स तैनात की थी। इसी वजह से आज कोई घटना नहीं घटी है। पुलिस ने दो नंबर जारी किए है। 011- 22829334, 011- 22829335 यह दोनों नंबर पुलिस ने जारी करते समय पुलिस ने कहा है कि अगर किसी स्थिति में 112 पर कॉल नहीं होती तो इन दोनों नंबरों पर फोन लगाया जा सकता है।